
वक्त के दिए घाव है
वक्त के साथ भर जायेंगें ......
हम तो इस सोच में है
ये गम लेकर किधर जायेंगें ?
हर शख्स हमको देखता है जिस तरह से
हम तो उस नज़र से भी शायद डर जायेंगें........
ये दर्द अब बेअसर है कहाँ ?
हम तो इसकी एक 'आह' से भी मर जायेंगें ......
ये ज़ख्म रह जायेंगें हरे ,जिंदगी भर के लिए
और हम दर्द के टुकडों में बिखर जायेंगें ......
हम किस भूल में चले थे,ये सपने लेकर
कि शायद ख़्वाबों के रंग निखर जायेंगें .......
एक रोज शायद यही लगा था मुझे
रात की गिरफ्त से उजाले निकल जायेगें ......
पर आज हारा हूँ मैं,अपनी ही सोच से
न पता था की हम इतने बदल जायेंगें ......
चले थे लेकर अरमान खुशी के
क्या ख़बर थी इनमें आंसूं पल जायेगें......
8 comments:
जिनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है
उनके सीने में बड़े दर्द छिपे होते हैं।।
आप शानदार लिखती हैं। लेकिन हर नज़्म में इतना दर्द क्यों होता है? बेहद शानदार
एक रोज शायद यही लगा था मुझे
रात की गिरफ्त से उजाले निकल जायेगें ......
पर आज हारा हूँ मैं,अपनी ही सोच से
न पता था की हम इतने बदल जायेंगें ......
चले थे लेकर अरमान खुशी के
क्या ख़बर थी इनमें आंसूं पल जायेगें...... dard se dard kaa rishtaa hotaa hai ajeeb ...meri nai post padho..sukoon mile shaayad
बहुत भावनात्मक पोस्ट है!
---मेरा पृष्ठ
चाँद, बादल और शाम
Bahut badiya.
अच्छा लिखा है आपने । देश के मौजूदा हालात को बयान करते हैं आपके शब्द ।
मैने अपने ब्लाग पर एक लेख लिखा है-आत्मविश्वास के सहारे जीतें जिंदगी की जंग-समय हो पढें और कमेंट भी दें-
http://www.ashokvichar.blogspot.com
अच्छा लगा पढ़कर ...बधाई
thanx 2 all of u
सुन्दर!
Post a Comment