Saturday, December 26, 2009

सिर्फ!


सोचता हूँ मैं यहीं
कि शायद कभी मैं कहीं
घुल पाऊँगा क्या
तेरे नीले रंग में ?
कोई तो आकार मिले
इस जीवन का सार मिले
ख्वाब बन उलझा रहूं
तेरी आँखों की पतंग में !
तेरी उम्मीद जब कभी
नींद में अंगड़ाई ले
रात आकर चुपके से
तेरी आँखों से स्याही ले
हुस्न तेरा चांदनी में
चाँद से वाह-वाही ले
और जागे सुबह तो
बस तेरी ही उमंग में !
देखकर तुमको जब
आईने भी आहें भरने लगे
करके रोज दीदार तेरा
बेसब्र सूरज ढलने लगे
जिंदगी की बात हो तो
जिक्र तेरा चलने लगे
तन्हाई भी रहने को है
बेताब तेरे संग में !
ख्वाहिशें दिखना चाहती है
तुझ सा तेरे लिबास में
हर एहसास मिटने को
बैठा है तेरी आस में
देखना बाकी है कुछ
तो बस यही बाकी है अब
किस तरह ढलती है प्यास
अब सिर्फ तेरे ढंग में !

13 comments:

Mithilesh dubey said...

क्या बात है बेहद उम्दा , जैसा आपके ब्लोग का नाम है रचनायें भी वैसी लाजवाब हैं ।

Renu goel said...

मिट मिट कर मिल जाती है प्यास
इसके बावजूद भी है आस
काश मै समंदर का किनारा न होता .....

अबयज़ ख़ान said...

बहुत खूबसूरत एहसास है... इसको ऐसे ही बरकरार रखिएगा...

Udan Tashtari said...

बेहतरीन..उम्दा रचना!

वाणी गीत said...

जिंदगी की बात चले तो जिक्र तेरा हो ....
सुन्दर ....!!

Apanatva said...

acchee rachana

दिगम्बर नासवा said...

कोई तो आकार मिले
इस जीवन का सार मिले
ख्वाब बन उलझा रहूं
तेरी आँखों की पतंग में ...

मन के पागल पाख़ी की उड़ान का कोई अंत नही ........ बहुत सुंदर रचना है .......

Ashish said...

dhanywaad

अनिल कान्त said...

खूबसूरत !

rakeshsoham.blogspot.com said...

कोई तो आकार मिले
इस जीवन का सार मिले...
बेहतरीन..उम्दा, सुन्दर ....!!

पूनम श्रीवास्तव said...

सुन्दर एवम भावपूर्ण कविता---
पूनम

Parul kanani said...

aap sabhi ka hardik aabhar!

amar said...

like it ... esp
तेरी उम्मीद जब कभी
नींद में अंगड़ाई ले
रात आकर चुपके से
तेरी आँखों से स्याही ले