Friday, April 3, 2009

उम्मीद!!


चल रहे है कदम
तेरी राह तक ॥
मिट रहे है हम
तेरी चाह तक॥
टूटे से ख्वाब चंद
थे नम पलकों में बंद
बिखरेंगे कभी
तेरी आह तक॥
ख़ुद को भूल जायेंगें
बस तुम्हे दोहरायेंगें
लम्हा दर लम्हा
दिल से जिरह तक॥
बात कोई अनसुनी
जो थी दिल ने बुनी
शायद ले जाए मुझे
तेरी पनाह तक ॥
बस सोचूंगा तुम्हे
मैं जियूँगा तुम्हे
जिंदगी से किसी
भी सुलह तक॥
खामोशी सिल जायेगी
बात मिल जायेगी
वक्त भी पहुंचेगा
किसी वजह तक॥
शाम ढल जायेगी
रात चल जायेगी
उम्मीद खिल जायेगी
किसी न किसी सुबह तक॥

4 comments:

अनिल कान्त said...

bahut hi khoobsurat khyal hain

डॉ. मनोज मिश्र said...

आशावाद की झलक लिए है यह रचना ,सुंदर और भावपूर्ण .

Unknown said...

खूबसूरत शब्द से निकला यह भाव बेहद सुन्दर ।

Vinay said...

बहुत सुन्दर मनोभाव के दर्शन!