When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Tuesday, March 17, 2009
दोहराव..!
मैंने चाहा तो बहुत
जीना जिंदगी को हर दाँव से ॥
सैलाब को खेना
वक्त की नाव से ॥
हाँ, गहराई तक जाने की जिद थी
पर डर भी लगता था बहाव से ॥
मैं रोज बनाती थी मिटटी के घर
और ढहा भी देती थी नँगे पाँव से ॥
अच्छा भी लगता था लहरों को छूना
अछूती नही थी मगर सपनों के लगाव से ॥
हर पल,हर लम्हा ऐसा हो,वैसा हो
शायद अक्सर ही की ये बातें चाव से ॥
नींव ही कच्ची थी जिंदगी की
तभी तो सब जीया बस भाव से ॥
न जाने कहाँ छोड़ आई हूँ ख़ुद को
कि लगता है डर,वक्त के घाव से ॥
ये किस दोराहे पर आ खड़ी हूँ मैं
दो हिस्सों में बँट गई हूँ अब तो दोहराव से ॥
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
10 comments:
हाँ, गहराई तक जाने की जिद थी
पर डर भी लगता था बहाव से ॥
मैं रोज बनाती थी मिटटी के घर
और ढहा भी देती थी नँगे पाँव से
ये लाइने बहुत ही लाजवाब । बहुत ही बेहतरीन रचना है । बधाईयां
न जाने कहाँ छोड़ आई हूँ ख़ुद को
कि लगता है डर,वक्त के घाव से ॥
ये किस दोराहे पर आ खड़ी हूँ मैं
दो हिस्सों में बँट गई हूँ अब तो दोहराव से ॥
ye lines bahut pasand aayi ,sach kuch alag hoti hai aapki rachana,har baar kuch sochne ko kehti ,bahut sunder.
बहुत ख़ूब पारुल वाह!
जितनी भी तारीफ करूँ ,कम होगी.......
जीवन के दोराहे पर, पूरा घर-बार पड़ा है।
किसी-किसी का तो, सारा संसार खड़ा है।।
कदम-कदम पर मिल जायेंगे ऐसे दोराहे।
केवल समय दिखा सकता है, सच्ची राहें।।
man ki uthal puthal ko kavita roop mein bahut hi achchhe se darshaya hai
aisa laga jaise pinjare mein qaid panchhi fadfadaa raha ho!
---
चाँद, बादल और शाम
गुलाबी कोंपलें
सुन्दर रचना के लिए बधाई
लगातार लिखते रहने के लिए शुभकामनाएं
भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहिए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लिए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
http://www.rachanabharti.blogspot.com
कहानी,लघुकथा एंव लेखों के लिए मेरे दूसरे ब्लोग् पर स्वागत है
http://www.swapnil98.blogspot.com
रेखा चित्र एंव आर्ट के लिए देखें
http://chitrasansar.blogspot.com
दोराहे पर खडी हूँ मै……बेहतरीन कविता, बधाई स्वीकारें।
thanx 2 all of u
Post a Comment