ऐ जिंदगी मेरे होने का कुछ तो इल्म रखना
रखना जरुर मुझसे चाहे कम रखना ।
मैं भूल न जाऊं कहीं तेरे होने का एहसास
मन के किसी कोने को हमेशा ही नम रखना ।
कोरा हूँ,रख न पाऊँगा तुझसे कोई हिसाब
पर साथ अपने तू जरुर एक कलम रखना ।
तू देना होसला मुझे,खुद को जीने का
ख्वाबों की आवाजाही को न कभी खत्म रखना ।
शिकवा न कर पाऊँ कभी मैं तुझसे चाहकर भी
तू देना गर ज़ख्म,तो साथ में मरहम रखना ।
आँखों का रेगिस्तान समन्दर है बन रहा
बस प्यास मेरी बरक़रार हर जन्म रखना ।
कोशिश करू जरुर,भले ही हार जाऊं
मेरी उम्मीद में जीत का इतना दम रखना ।
इंसान न रहूं तो मिट जाये मेरी हस्ती
मेरे वजूद में तू,इतनी तो शर्म रखना ।
When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Wednesday, January 13, 2010
दरख्वास्त !
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
15 comments:
अच्छी कोशिश, खूबसूरत भाव।
इंसान न रहूं तो मिट जाये मेरी हस्ती
मेरे वजूद में तू,इतनी तो शर्म रखना ।
Fantastic !
एक पुराना गाना याद आ गया ..
जिन्दगी मेरे घर आना ....
आना जिन्दगी ...
जिन्दगी से मांगे थे मैंने हिसाब कई
आंसू के सिवा वहां कुछ न मिला ...
भावावेग की स्थिति में अभिव्यक्ति की स्वाभाविक परिणति दीखती है।
sundar bhav .......sundar rachna.
सुन्दर रचना!
लोहिड़ी पर्व और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!
सुन्दर रचना!
लोहिड़ी पर्व और मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ....
तू देना गर ज़ख्म तो साथ में मरहम रखना..
लेकिन आज मरहम कोई नहीं लगाता, सब ज़ख्म ही देते हैं.. बहुत खूब लिखा है पारुल
इंसान न रहूं तो मिट जाये मेरी हस्ती
मेरे वजूद में तू,इतनी तो शर्म रखना ।
बेहतरीन
Superb... superb... one of yr best..
Maja aa gaya... all the best...
Shaandaar...
The last 2 lines are amazing!!!! :)
one of the best .. !!!
|| ...hats off to you... ||
"दरख्वास्त !" दिल से लिखी गई है।
हर शब्द जीवंत लगता है।
best work..
Shaandaar rachnaa...
http://sanjaybhaskar.blogspot.com
Post a Comment