When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Thursday, September 17, 2009
ढूंढता है.....
दिल इबादत ढूंढता है
अपनी चाहत ढूंढता है
जिंदगी की कशमकश में
बूँद बूँद राहत ढूंढता है ।
आसूँओं के जलजलों में
यादों के उन काफिलों में
होता है जब बेपरवाह सा
तो जीने की आदत ढूंढता है।
होती नही उसको कभी ख़ुद की ख़बर
करता है वो जाने क्यों औरों की फिकर ?
कभी ऐसे ही याद आ जाता है जब वो ख़ुद को
बेसब्र होकर तन्हाई का लिखा ख़त ढूंढता है ।
चंद लम्हों में ही डर जाता है वो
एक उम्मीद भर से,इस कदर भर जाता है वो
अपने किसी टूटे हुए से ख्वाब में
हर रोज जिंदगी की लत ढूंढता है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
11 comments:
दिल इबादत ढूंढता है
अपनी चाहत ढूंढता है
जिंदगी की कशमकश में
बूँद बूँद राहत ढूंढता है ।
बिल्कुल कुछ ऐसे ही एअह्सास होते है जिन्दगी जीने के क्रम मे .........कुछ ऐसी ही ख्वाहिशो की नाम जिन्दगी है!
बूँद बूँद राहत ढूंढता है ।
एहसास की यह खूबसूरत रचना राहत देने वाली है.
राहत की बूंदे ... खूबसूरत अहसास .
होती नही उसको कभी ख़ुद की ख़बर
करता है वो जाने क्यों औरों की फिकर ?
कभी ऐसे ही याद आ जाता है जब वो ख़ुद को
बेसब्र होकर तन्हाई का लिखा ख़त ढूंढता है ।
sach bilkul dil aisa hi hota hai,sunder rachana.aapko padhna hameha ek alag si anubhuti hoti hai,zindagi ke kareeb ki sachai,waah
अच्छा लगा पढ़कर.
हमेशा की तरह खुबसूरत रचना........बधाई.........
बहुत सही और शानदार रचना
होती नही उसको कभी ख़ुद की ख़बर
करता है वो जाने क्यों औरों की फिकर ?
कभी ऐसे ही याद आ जाता है जब वो ख़ुद को
बेसब्र होकर तन्हाई का लिखा ख़त ढूंढता है ।
पारुल जी ,
काफ़ी अन्तराल के बाद आपके ब्लाग पर आ सका हूं ---लेकिन बहुत ही उम्दा रचना पढ़ने को मिली।
हेमन्त कुमार
आसूँओं के जलजलों में
यादों के उन काफिलों में
होता है जब बेपरवाह सा
तो जीने की आदत ढूंढता है।
सुन्दर पन्क्तियां------
पूनम
आज तो था यहाँ पहला कदम
अब तो आना होगा ही हरदम |
आज तो था यहाँ पहला कदम
अब तो आना होगा ही हरदम |
Post a Comment