When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Wednesday, August 31, 2011
मेरे घर आई एक नन्ही परी :)
पिछले कुछ समय की व्यस्तता के रहते मैं अपने ब्लॉग पर नहीं आ पाई..जिसके चलते आप में से अधिकतर की यही शिकायत थी कि मैं आखिर हूँ कहाँ...साथ ही कुशल-मंगल होने की कामना भी की ,जिसके लिये मैं आप सभी की आभारी हूँ.....व्यस्तता का कारण कुछ और नहीं ..एक ख़ुशी है जिसने ७ जुलाई को जन्म लिया ... और इसे मैं आप सबके साथ बांटना चाहूंगी...और सभी को तहे-दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी...:)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
45 comments:
नन्हीं पारी के आगमन की ढेर सारी बधाई ...सचमे पारी ही लग रही है आपकी बेटी ....!!आपके पूरे परिवार को शुभकामनायें ...!!
इस नन्ही परी का एक प्यारा सा नाम भी रख दें, बहुत बधाई।
Congratulations :)))) Best wishes and take care and love to little one from blogging community.
congratulations...........take yr time..
पारुल जी ईश्वर की इस अप्रतिम रचना /शिशु को मेरी अनंत शुभकामनाएं |यश कीर्ति और लम्बी उम्र की कामना के साथ |आपको भी बधाई और शुभकामनाएं |सादर
वाह क्या बात है ... आपको और परिवार में सबको बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं ! बिटिया को हमारा ढेर सारा स्नेहाशीष !
aap sabhi ko dhanywaad...namkaran ho gaya hai..'KANANI' matlab khoobsurat :)
अरे वाह हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें।
स्वागत है नन्ही परी का।
विघ्नहर्ता विघ्न हरो
मेटो सकल क्लेश
जन जन जीवन मे करो
ज्योति बन प्रवेश
ज्योति बन प्रवेश
करो बुद्धि जागृत
सबके साथ हिलमिल रहें
देश दुनिया के नागरिक
श्री गणेशाय नम:……गणेश जी का आगमन हर घर मे शुभ हो।
बहुत बहुत बधाई!
बहुत ही प्यारी लग रही हैं यह।
सादर
ओहो..........तो ये बात थी............पारुल जी मातृत्व की हार्दिक शुभकामनाये..........नन्ही पारी आपके जीवन में ढेर साडी खुशियाँ लेकर आये.....आमीन|
बधाई।
अनुपम कृति है पारुल .... तुम्हारी सबसे सुन्दर रचना
बहुत प्यारी बिटिया है।
बधाई हो।
गणशोत्सव की शुभकामनाएँ।
बहुत प्यारी बिटिया है।
बधाई हो।
गणशोत्सव की शुभकामनाएँ।
"हो स्वीकार बधाई घर में नन्ही परी पधारी
नजर न लगे जमाने की इतनी सी दुआ हमारी"
हार्दिक बधाई और आशीष
shbd nahi hai mere paas...sabhi ka bahut bahut aabhar :)
ढेरों शुभकामनाएँ
हार्दिक बधाई.....शुभकामनायें
Sooooo Cute...
मेरी ओर से भी बधाई ...
अरे वाह ! बहुत प्यारी गुड़िया है !
काजल का टीका लगाया कीजिए …
परमात्मा बुरी नज़र से बचाए … … …
आदरणीया पारुल जी
पुत्री रत्न की प्राप्ति पर बहुत बहुत बहुत बधाई !
♥ बिटिया रानी ♥ को बहुत बहुत आशीर्वाद !
आपकी ताज़ा रचनाओं का बेशक इंतज़ार भी रहेगा …लेकिन स्वास्थ्य का ध्यान और आराम भी ज़रूरी है :))
पुनः हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !
- राजेन्द्र स्वर्णकार
bahut bahut badhaaee bahar hee aa gayee aapke aangan .
बधाई और शुभाशीष।
पारुल जी आपको ढेर सारी बधाइयाँ छोटी सी नन्ही परी के आगमन पर!
आपको एवं आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें!
मेरे नए पोस्ट पर आपका स्वागत है-
http://seawave-babli.blogspot.com/
http://ek-jhalak-urmi-ki-kavitayen.blogspot.com/
badhaii
:)
Pretty!
Ab B/W nahin, coloured kavitayen padhne ko milengi!
Congraatuulationssssssss!
Ashish
बहुत बहुत बधाई इस नन्ही पारी के आगमन की ... शुभकामनाएं ...
thanx to all of you!
आपको बहुत-बहुत बधाई और परी को मेरा ढेर सारा प्यार दें...
dil se badhaii , aapko :)
बधाई!!!... अब महकेगा आँगन,चहकेगा आँगन
"खूबसूरत" (हिन्दी में लिखने मे यही अच्छा लगा ,
KANANI = देवनागरी में लिखिए --जानती ही हो मुझे पढ़ना होता है,तो उच्चारण गलत न हो-ध्यान रखना पड़ता है )
lovely kanani...so cute
is nanhi pari ko dher sara pyar aur aapko shubkamnayen..
अरे पारुल जी ....
अभी तक तो हम आपको ही बच्ची समझ रहे थे ....
और आप बच्ची भी ला बैठीं .....?
हाँ...कुछ दिनों पहले ही मैं सोच रही थी ...
वो प्यारी प्यारी नज्में लिखने वाली आखिर गायब कहाँ हो गई ....
चिलिये बहुत बहुत बधाई आप[को ....
अपना ध्यान रखें ....
और लिखना भी जारी रखें ....:))
लफ्ज़ की धड़कनें संवारी है (Rhythm of words)
ये ग़ज़ल हाय कितनी प्यारी है
parulji badhaiyan
अल्ल्ले.....ये तो नॅन्ही सी परी है, पारूल जी बोहोत बोहोत मुबारक़ हो आपको, अबतो व्यस्तता और भी बढ़ जाएगी छुटकी की देखभाल मे, मेरी बस यही कामना है की ईश्वर आपको और आपके परिवार को खुशियों से भर दे .
मुबारक हो नन्हीं परी का आना.....पारुल की बेटी परी ही तो होगी....बहुत ही प्यारी बच्ची है...नाम तो इसका परी ही लगा मुझे...
अरे वाह!! कितनी क्यूट...क्या नाम रखा? अनेक आशीष बिटिया रानी को.
'kanani' मालूम चल गया....खूबसूरत सा खूबसूरत नाम खूबसूरत बिटिया का....
आपको बहुत बहुत बधाई .....!
हार्दिक बधाई..!!
हार्दिक बधाई और शुभकामनायें।
bahut bahut badhai :)
नन्ही परी बहुत सुंदर है काला टीका भी लगना चाहिए..
घर-आँगन में एक नई मुस्कान आई है, मधुर किलकारी के साथ एक नन्हीं परी आई है बनवारी लाल जाट
Post a Comment