आ कहीं दूर चल
मन की गुजारिश पर
जी ले आज तो जी भर वहां
मन की सिफारिश पर ।
ख्वाहिश बन जिंदगी को
आ कहीं तो बसने दे
रोये है साथ जी भर
अब जरा खुलकर हँसने दे
छोड़ दे गीले क़दमों के निशाँ
अरमानों की बारिश पर ।
देख साथ हमको मौसम भी
तबियत बदलने को है
एक रात चांदनी भरी
फलक से फिसलने को है
इतराने दे रात को भी आज
अपने चाँद की तारीफ पर ।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeletesunder abhivykti
ReplyDeleteumda...keep writing..
ReplyDeletethanx!
ReplyDeleteजबरदस्त लगी गुजारिश
ReplyDelete"छोड़ दे गीले क़दमों के निशाँ
ReplyDeleteअरमानों की बारिश पर ।" .. nice imagination :) !!