Friday, July 5, 2013

*कनानी* (हैप्पी बर्थडे)




ओ रूई सी
छुईमुई सी
जब भी तू हँसती है!
एक नदी सी
बनती-बिगड़ी सी
मुझ में आ बसती है !!
उल्टी-सीधी सी
एक परिधि सी
जब भी मुड़ती है !
इधर से उधर से
जाने किधर से
मुझ में आ जुड़ती है!
एक परी सी
मुझसे भरी सी
प्यारी सी कश्ती है!!
बातों के कटोरे में
मन यूँ खनकता है
नींद के धागों में
चाँद भी उलझता है
मेरी रूह भी कहीं
तुझमें ही फँसती है!!
बारिशों का एक
छोटा सा दरिया है
यूँ भीग जाने का
मासूम ज़रिया है
कोई हँसी तेरी
जब यूँ ही बरसती है!!
हूक से भरे
शब्दों के दोने है
आढे -तिरछे से
मन के खिलोने है
यूँ ही नही तुझको
मेरी जिंदगी तरसती है!!
मेरे मौसम की
तू कच्ची सी कैरी है
जो आज मैने
तेरी हर ज़िद पहरी है
तेरा बचपन महँगा है
मेरी उम्र सस्ती है!!

21 comments:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन नहीं रहे कंप्यूटर माउस के जनक डग एंजेलबर्ट - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  2. कनानी आपकी इस रचना जैसी ही प्यारी है, जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.

    रामराम.

    ReplyDelete
  3. बहुत सुंदर!
    ढेरों आशीर्वाद व स्नेह प्यारी सी बिटिया को!:-)

    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  4. lovely name 'kanani'
    god bless you baby!








    vartika!

    ReplyDelete
  5. meri bhi bahut bahut shubkamnayen kanani!

    ReplyDelete
  6. Beautiful expressions, wish u a very happy Bday Kanani :)

    ReplyDelete
  7. बच्ची को ढेरों शुभकामनाएँ .
    ब्लॉग थोडा ज्यादा काला नहीं हो गया ?

    लिखते रहिये ..

    ReplyDelete
  8. प्यारी सी बिटिया को प्यारी सी शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  9. सुन्दर प्रस्तुति, जन्मदिन मुबारक

    ReplyDelete
  10. बहुत अच्छी रचना......कनानी उससे भी ज्यादा खूबसूरत.......सालगिरह की दिली मुबारकबाद......अल्लाह कनानी को सेहत, ख़ुशी और उम्र से लबरेज़ रखे.......आमीन।

    ReplyDelete
  11. बहुत अच्छी रचना......कनानी उससे भी ज्यादा खूबसूरत.......सालगिरह की दिली मुबारकबाद......अल्लाह कनानी को सेहत, ख़ुशी और उम्र से लबरेज़ रखे.......आमीन।

    ReplyDelete
  12. बधाई जमन दिन की प्यारी सी गुडिया को ...
    कूट कूट के प्रेम भरा है इस रचना में ...

    ReplyDelete
  13. उम्दा पोस्ट ....
    थोड़ी देर से सही....प्यारी बेटी को ..haapy birthday...

    ReplyDelete
  14. अरे वाह । कनानी बिटिया का नाम है । बहुत प्यारी रचना और मैं तीन साल बाद पढ़ रही हूँ । बिटिया को शुभाशीष।

    ReplyDelete