When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Friday, April 3, 2009
चाह!!
जब भी पढता हूँ मैं
तुम्हारी कोई भी नज़्म
यूं लगता है पिछली गलियों से
लम्हे बुलाने लगते है॥
मैं जो मुड़कर देखता हूँ
तो यादों की उन गलियों से
कुछ पल भूले से
मुस्कुराने लगते है॥
मैं लौट नही पाता ख़ुद तक
मन जाता है वहीं-कहीं भटक
यूं लगता है,जैसे
वो मुझे,मुझ तक ले जाने लगते है॥
मैं सोच में पड़ जाता हूँ
कि आख़िर मैं कहाँ हूँ
यादों के झरोखों से
भूले मंजर जगमगाने लगते है॥
मैं बोल कुछ नही पाता
न जाने कैसा है नाता
इतने अपने होकर भी
क्यों ये पल अनजाने लगते है॥
एहसास है या उलझन है
या मन तेरा दर्पण
तेरे लिखे एक एक लफ्ज़ में
हम ख़ुद को पाने लगते है॥
जो कलम तेरी चलती है
जैसे जिंदगी मुझसे मिलती है
और इन् मुलाकातों के किस्से
हम तन्हाई को सुनाने लगते है॥
ये दौर नही थमता है
मन यहीं कहीं रमता है
और ऐसे ही हम
तेरी इस कलम को चाहने लगते है॥
पारूल जी , बहुत सुन्दर रचना आप ने पेश की है । एक से बढ़कर एक । जितनी तारीफ की जाये कम है ।
ReplyDeleteमन की व्यथा-कथा सारी ही, शब्दों में भर डाली।
ReplyDeleteखामोशी से चोट हृदय की, नस-नस में कर डाली।
सीमित शब्दों लिख दी हैं, बड़ी चुटीली बातें।
जितनी बार पढ़ो उतनी ही मिलती हैं सौगातें।
बहुत सुंदर रचना बन गयी ... बधाई।
ReplyDeleteयह कैसा है संजोग
ReplyDeleteकि मैंने टिप्पणी की
और वह एक नज़्म बन गयी
या फिर वह पहले से ही
एक नज़्म थी!
बहुत बढ़िया रचना!!
ReplyDeletekhubsurat
ReplyDeleteभावपूर्ण रचना पारुल जी धन्यवाद.
ReplyDeleteबेहद उम्दा नज्म। बधाई। पुरानी यादें ताजा हो गई।
ReplyDeleteबहुत सुन्दर रचना है।बधाई।
ReplyDeletesundar, rochak, khub, bahut khub, lafzoo ki kami hai aapke blog ki tarif ke liye.
ReplyDeleteसुंदर अभिव्यक्ति ,गहन भावनाओं का सुरुचिपूर्ण प्रवाह ,सभिकुच तो है आपके पास बस लाया का थोडा सा ध्यान और चाहिए .शुभकामनायें
ReplyDeleteडॉ.भूपेन्द्र
Parul,
ReplyDeleteachchhee kavita..badhai.
Poonam
मैं जो मुड़कर देखता हूँ
ReplyDeleteतो यादों की उन गलियों से
कुछ पल भूले से
मुस्कुराने लगते है
Awesome , suberb....
nice rhythm
ReplyDelete