When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Monday, April 6, 2009
सबक!
फिर महकेगें लम्हे
उम्मीद के फूलों को
न झड़ने दो
जिंदगी की यादों को
यूं भी धुंधला न पड़ने दो
अजनबी लगे ये तन्हाई
न कर पाए कोई भरपाई
ख़ुद तक कहीं कोई राह दिखे
क़दमों को उस पर बढ़ने दो ॥
मन के इस सूनेपन में
जब कोई शब्द सुनाई न दे
एहसास का कोई बिखरा पन्ना
जब तक तुम्हे दिखाई न दे
जीवन की इस खामोशी को ही
थोड़ा सा पढने दो॥
अपना सा,उसका गम समझो
और अपने गम को कम समझो
उसके कुछ आँसू तुम्हे मिले तो
बारिश की रिमझिम समझो
नाउम्मीद सी इस मायूसी में
एक-दूजे को साथ संभलने दो॥
ये दर्द भरा एक मंजर है
जहाँ वक्त चलाता खंजर है
मरते है रोज यहाँ सपने
इसीलिए सोच भी बंजर है
पर इस बंजर से मन को
तुम यूं ही न मरने दो॥
तुम जो साथ हमारे होते
ReplyDeleteकितने हाथ हमारे होते।
यही कह सकता हूं इतनी अच्छी भावनाएं महसूसने के बाद।
फिर महकेगें लम्हे
ReplyDeleteउम्मीद के फूलों को
न झड़ने दो.
गहरी अभिव्यक्ति...
उसके कुछ आँसू तुम्हे मिले तो
ReplyDeleteबारिश की रिमझिम समझो
bahut sundar...achchi lagi kavita.
मरते है रोज यहाँ सपने
ReplyDeleteइसीलिए सोच भी बंजर है
पर इस बंजर से मन को
तुम यूं ही न मरने दो॥ waah bahut sunder aashawadi rachana
जबरदस्त....शब्दों में किसी नदिया की धारा जैसी रवानी है...रचना में भटकाव नहीं है...सीधे दिल में उतर जाती है...बढ़िया रचना बधाई।
ReplyDeleteवक्त चलाता खंजर देखा,
ReplyDeleteदर्द भरा इक मंजर देखा।
फिर भी आशा बची हुई है,
आखों में छवि रची हुई है।
बस थोड़ी सी मायूसी है,
इसीलिए ये खामोशी है।
आरूल जी,बहुत सुन्दर भावपूर्ण रचना है।बधाई।
ReplyDeletesundar kavita hai...
ReplyDeletePlease read this article about...
Blogging And Password Hacking Part-I
Parul,
ReplyDeletebahut sundar .ashavadee.bhavpoorn abhivyakti.
Poonam