When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Tuesday, February 10, 2009
जिंदगी और मैं
मैं किसी सोच में उलझी थी
या किसी भंवर में थी
दूर बहुत दूर तक, तन्हा सी
अपनी नज़र में थी ॥
होकर रह जाती थी चुप
अपनी ही कही किसी बात पर
लफ्जों से ज्यादा यकीं था मुझको
खामोशी के साथ पर
ये नजदीकियां थी ख़ुद से
या कि दूसरो से थे फासले
या जिंदगी से दूर हो जाने के
मैं डर में थी ॥
ये मेरे मन में कौन था
जो इतना मौन था
जिसकी हस्ती के आगे
मेरा वजूद गौण था
ये इंतज़ार था जैसे
कि वो आकर मुझसे मिले
या कि मैं ख़ुद के खो जाने के
असर में थी ॥
कर नही पाई शिकवा कभी
ख़ुद किसी से
और मांगती रही जिसका हिसाब
अपनी ही जिंदगी से
कौन किस से था परेशान
जानकर होती हू अब हैरान
मैं जिंदगी की और जिंदगी मेरी
ख़बर में थी ॥
बढ़िया है....स्थिति नहीं.. रचना
ReplyDeletebahut badiya abhiviyakti hai
ReplyDeleteबहुत बढ़िया रचना . बधाई .
ReplyDeleteबहुत सुंदर रचना लिखी है क्या बात है ..............
ReplyDeleteअनिल कान्त
मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति
लफ्जों से ज्यादा यकीं था मुझको
ReplyDeleteखामोशी के साथ पर
.........
bahut hi achha laga