When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Monday, November 23, 2009
दरकार ! (२६/११)पर विशेष !!!!
बोझिल सा मन ढलता नही
अब किसी आकार में !
ढोता हूँ एक बोझिल सी सोच
जिंदगी के सार में !
क्या कहें किसी को ,क्या लिखें ?
नारे लगाये या चीखे
लगता नही वो बात है पहले सी
अब शब्दों की धार में !
मैं जी रहा हूँ ख़ुद को ही
या ये "चीज़" कोई और है
मैं देखता हूँ चिथड़ी जिंदगी
यूँ भी रोज के अखबार में !
जो रोज अपने व्यक्तित्व पर
जी भर राजनीति करे
उसका भरोसा क्या कि
वो आईने से भी प्रीती करे
जिसने कभी सुनी नही
अंतर्मन की आवाज
आख़िर क्या कर रहा है वो
इस देश की सरकार में !
सदियों से संभाली आन को
वो लम्हों में लूट जाते है
वो बरसों सजा पाते नही
यहाँ पल में अपने छूट जाते है
वो लगाकर एक चिंगारी
राख कर देते है देश
और मैं परवाह करता हूँ बस इतनी
मेरा घर न हो कहीं इस कतार में !
वर्तमान ही यहाँ जब
भूखा नंगा दिखता है
एक रोटी के मोल में
देश का भविष्य बिकता है
आंखों से उतार ले तू
धुंधले सपनों की परत
कुछ नही रखा है यूँ भी
भूखे सपनों की दरकार में !
जो रोज अपने व्यक्तित्व पर
ReplyDeleteजी भर राजनीति करे
उसका भरोसा क्या कि
वो आईने से भी प्रीती करे
जिसने कभी सुनी नही
अंतर्मन की आवाज
आख़िर क्या कर रहा है वो
इस देश की सरकार में !
बहुत सुन्दर, बहुत खूब एकदम सत्य ! आगामी २५ तारीख को मैं भी इस सम्बन्ध में अपना एक लेख और कविता अपने ब्लॉग पर डालूँगा , पढियेगा जरूर !
सदियों से संभाली आन को
ReplyDeleteवो लम्हों में लूट जाते है
वो बरसों सजा पाते नही
यहाँ पल में अपने छूट जाते है
वो लगाकर एक चिंगारी
राख कर देते है देश
जो रोज अपने व्यक्तित्व पर
जी भर राजनीति करे
उसका भरोसा क्या कि
वो आईने से भी प्रीती करे
जिसने कभी सुनी नही
अंतर्मन की आवाज
आख़िर क्या कर रहा है वो
इस देश की सरकार में !
लाजवाब रचना है बहुत बहुत बधाई
जिसने कभी सुनी नही
ReplyDeleteअंतर्मन की आवाज
आख़िर क्या कर रहा है वो
इस देश की सरकार में !
बिलकुल सही कहा आपने.......
bahut behtreen rachna di hai aapne is silsile mein
ReplyDeleteलाजवाब रचना । बहुत-बहुत बधाई
ReplyDeleteबेहतरीन रचना!
ReplyDeletedhanywaad!
ReplyDeleteवो लगाकर एक चिंगारी
ReplyDeleteराख कर देते है देश
और मैं परवाह करता हूँ बस इतनी
मेरा घर न हो कहीं इस कतार में
khubsurat rachnaa ...