तू,
इस बेचैन दिल की कहानी को सुन
प्यासी आंखों को तरसते से पानी को सुन !
गम के खाते में और क्या बाकी लिखूं ?
इस ज़माने को तो बस मैं साकी लिखूं
भरते जो जा रहे है पैमाने कईं
तू, उन आसूँओं की रवानी तो सुन !
घूँट घूँट भर भर के कब तक इनको पियूं
ख़ुद को इस तरह से मैं कैसे जियूं?
खाली लौटा हूँ, उसने भी रुसवा किया
तू उस जिंदगी की बेईमानी तो सुन !
दो कदम भी न ख़ुद के लिए मैं चला
रुक गया हूँ क्यों, जिंदगी पर भला ?
बहुत मुश्किल में हूँ,सिमटा सा दिल में हूँ
तू, इस बेपरवाह की मनमानी तो सुन!
सच...बहुत तंग करते हैं बेपरवाह दिल...
ReplyDeleteबहुत बढ़िया रचना.
ReplyDeleteपारूल जी
ReplyDeleteबहुत अच्छी ग़ज़ल कही है आपने
घूँट घूँट भर भर के कब तक इनको पियूं
ख़ुद को इस तरह से मैं कैसे जियूं?
खाली लौटा हूँ, उसने भी रुसवा किया
तू उस जिंदगी की बेईमानी तो सुन
- विजय
भीगे भावों से सनी रचना है |
ReplyDeleteachhi rachna hai
ReplyDeleteखाली लौटा हूँ, उसने भी रुसवा किया
ReplyDeleteतू उस जिंदगी की बेईमानी तो सुन
बेहतरीन रचना
बेहतरीन नज़्म के लिए मुबारकवाद!
ReplyDeleteअच्छी रचना लिखी है आपने
ReplyDeleteवाह !!
दिल ऐसाही होता है जिसे किसी की परवाह नही होती है .....बढिया!
ReplyDeletesukriya!!
ReplyDeleteबहुत मुश्किल में हूँ,सिमटा सा दिल में हूँ
ReplyDeleteतू, इस बेपरवाह की मनमानी तो सुन!
वाह सुन्दर....अत्यंत प्रभावी ...