When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Thursday, July 30, 2009
जा!
न जिंदगी के सीने में खंजर चला के जा
जाना हो जहाँ जा,मगर ख़ुद को बता के जा
किस किस से पूछेंगें ,आख़िर कहाँ है तू
कि खोने से पहले ही ख़ुद को पा के जा ॥
होगा जहाँ बसेरा,तेरा भी वहीं डेरा
पर जाने से पहले तू ,मुझ तक तो आ के जा ॥
तन्हा से होंगें आँसू ,मेरे पास छोड़ जा इन्हे
मेरे लिए ही सही,तू मुस्कुरा के जा ॥
कुछ ख्वाब यूं भी तेरे,न तुझको वहां घेरे
अच्छा है तू इनको यहीं सुला के जा॥
ये मन तेरा,मेरे ही आस-पास होगा
बेहतर है न तू कुछ भी मुझसे छुपा के जा॥
ये गम बिछड़ने का कहीं बोझ न बन जाए
जाने से पहले मुझको जी भर रुला के जा॥
अब तक तो जिंदगी ने मुझको नही अपनाया
आख़िर तू तो मुझको गले लगा के जा ॥
शायद मैं ही तुझको अब तक समझ न पाया
इसलिए न तू अब मुझको और समझा के जा॥
कहते कहते न थक जाए कहीं ये खामोशी
तू मुझको यूं ही लफ्जों में न उलझा के जा॥
मैं तन्हा न रह जाउं अपनी ही तन्हाई में
तू तेरी तन्हाई से मुझको मिला के जा॥
शायद बिन तेरे ,मैं,मैं न रह जाउं
बस यही आख़िर गुजारिश,ख़ुद को मुझे में बसा के जा॥
बहुत सुन्दर रचना ।बधाई
ReplyDeletefabulous poem ...
ReplyDeletenice lines ..
तन्हा से होंगें आँसू, मेरे पास छोड़ जा इन्हे
मेरे लिए ही सही, तू मुस्कुरा के जा ॥
कुछ ख्वाब यूं भी तेरे, न तुझको वहां घेरे
अच्छा है तू इनको यहीं सुला के जा॥
ये मन तेरा, मेरे ही आस-पास होगा
बेहतर है न तू कुछ भी मुझसे छुपा के जा॥
ये गम बिछड़ने का कहीं बोझ न बन जाए
जाने से पहले मुझको जी भर रुला के जा॥
wah!
ReplyDeleteखूबसूरत रचना । प्रभावी अभिव्यक्ति ।
ReplyDeleteवाह वाह वाह .......जा कही भी पर आ जा सिर्फ एक बार मै और तुम को हम बना के जा.........जा कही भी पर मेरा बधाई तू ले के जा....बहुत सुन्दर ही नही अतिसुन्दर ......आंखे नम हो गई .....
ReplyDeleteकि खोने से पहले ही ख़ुद को पा के जा ॥
ReplyDeleteकितना सहज है यह असहज बात भी
बहुत खूब संवारा है भावो को
बहुत ख़ूबसूरत रचना, मनमोहित करने वाली!
ReplyDelete---
'विज्ञान' पर पढ़िए: शैवाल ही भविष्य का ईंधन है!
thanx
ReplyDelete