When emotions overflow... some rhythmic sound echo the mind... and an urge rises to give wings to my rhythm.. a poem is born, my rhythm of words...
Sunday, July 19, 2009
बाकी है!
जागे हो तुम ,सोये नही और कहते हो रोये नही
ऐसा क्यों लगता है जैसे अभी होनी और बरसात बाकी है
ख्वाबों को और डूबना है अभी
कि अभी तो आधी रात बाकी है॥
ऐसा न हो आँसू में चुपके से कोई ख्वाब सरकने लगे
और आँखें उसे ढूंढते ढूंढते यूं भी थकने लगे
लम्हा कोई नमकीन सा,जिंदगी की मिठास में पनपने लगे
अब दर्द से और कौन सी कहनी बात बाकी है?
रूठी सी खामोशियों को अभी मनाकर आया हूँ मैं
और रूठे से लफ्जों को अभी सुलाकर आया हूँ मैं
चलने दे जब तलक चलता है आंखों से आंखों का सिलसिला
अभी तो कहने सुनने को जिंदगी भर की बात बाकी है॥
मैंने तेरे, जिंदगी को लिखे आज सरे ख़त पढ़े
और मुझको मिले तेरे तन्हा से लम्हे बड़े
जो शायद आज तक थे तेरे मेरे दरम्यान खड़े
पर अब यकीं रखता हूँ मैं कि हमारा साथ बाकी है॥
Bahut badhiya bhaav.
ReplyDeleteबहुत ही ख़ूबसूरत रचना है!
ReplyDeleteबहुत अच्छी कोशिश...अच्छा लगा पढ़कर
ReplyDeletebhawanao me dubi khayal jaha sirf mahboob ki yaade baaki hai......
ReplyDeletenehad sunder bhav badhai
ReplyDeleteख्वाबों को और डूबना है अभी
ReplyDeleteबहुत सुन्दर भावो की प्रवाहमय रचना.
Bahut badhiya bhaav.
ReplyDeleteParul,
ReplyDeleteapkee har rachana men ek nayee tajagee miltee hai...sundar rachana.
Poonam