है दर्द दोनों का एक जैसा
आ मिलकर इसे बाँट ले
जिसको तू चाहे,उसको तू ले ले
आ अपना अपना छांट ले॥
नैनो की बस एक कहानी है
नीला नीला सा पानी है
डूबे है जिसमें हम जैसे
क्या बस यही जिंदगानी है?
कोई रात तो हो ऐसी
जिसको हम जागकर काट ले॥
जीवन का ये कैसा चेहरा है ?
जिसे देख दर्पण भी हैरां है
साया भी धूप में जलता है
कौन कहाँ संग चलता है ?
चल!दो कदम चल के देख लें
एक दूजे का हाथ ले!
ज़ख्म कोई जब सहलाता है
छूते ही हरा हो जाता है
दिखता
है जब कोई आँसू
मन कतरा कतरा बह जाता है
ले आ कहीं से नई मिटटी
और मन की बात ले!
बहुत ही करीब है जिन्दगी के आप्के यह एहसास ........दर्द शायद एक ही भाव पैदा करता है तभी तो कही भी किसी से जुडा जा सकता है .............अतिसुन्दर
ReplyDeleteकोई रात तो हो ऐसी
ReplyDeleteजिसको हम जागकर काट ले॥
भावो को इतनी खूबसूरती से उकेरा है.
बहुत सुन्दर्
इतना ही कहना चाहता हूं कि बहुत ही खूबसूरती से लिखा है - मीठे-मीठे दर्द जैसा । दर्द जोडता भी है और तोडता भी, दर्द बहुत गहरा है |
ReplyDeleteभावपूर्ण.
ReplyDeleteमन के भावों को अच्छी तरह बयाँ किया है
ReplyDeleteज़ख्म कोई जब सहलाता है
ReplyDeleteछूते ही हरा हो जाता है
दिखता है जब कोई आँसू
मन कतरा कतरा बह जाता है
सुन्दर मनोभाव।
बधाई।
पहली बार आपके ब्लॉग पर दस्तक दी है, आपने जो लिखा है उसकी प्रशंसा के शब्द कहाँ से लूं..मेरी कलम में तो इतनी ताकत है ही नहीं..बधाई.
ReplyDeleteहै दर्द दोनों का एक जैसा
ReplyDeleteआ मिलकर इसे बाँट ले
जिसको तू चाहे,उसको तू ले ले
आ अपना अपना छांट ले॥
mera gam kam ho jaata hai jab tusse aa ke milta hu mai
man halka ho jaata hai aankhe nam ho jaati hai jab tuj se aake milta hu mai ..
bahut hi sundar rachna as usual :)
अत्यन्त सुन्दर रचना है
ReplyDelete---
विज्ञान । HASH OUT SCIENCE
है दर्द दोनों का एक जैसा
ReplyDeleteआ मिलकर इसे बाँट ले
जिसको तू चाहे,उसको तू ले ले
आ अपना अपना छांट ले॥
... haha .. very cute :)